भिण्ड - दत्ताजी सिंधिया के बलिदान दिवस पर निराश्रित वृद्ध जनो को किये वस्त्र वितरण
भिण्ड - ( हसरत अली ) - राष्ट्र हित में लाहौर और अट्टक को अफगान ताकतों से आजाद करा कर वहां हिंदवी स्वराज्य स्थापित करने एवं दिल्ली पंजाब की रक्षा करते हुए बुराड़ी घाट पर शहादत प्राप्त कर राष्ट्र के लिए खुद को बलिदान करने वाले ऐसे सैन्य कला में पारंगत राष्ट्रवादी योद्धा, महादेव भक्त श्रीमंत दत्ता जी सिंधिया को याद करते हुऐ उनके बलिदान दिवस पर भिंड स्थित निराश्रित वृद्धआश्रम पर गर्म कपड़े व कंबल बांट कर उन्हें याद किया गया।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं महिला मोर्चा की जांबाज सिपाही सरोज जोशी ने दत्ता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बहुत सी उपलब्धियां गिनाई।
इस मौक़े पर आभा जैन, संगीता कोशल, स्नेहलता दुबे, ममता शर्मा, विनीता सोनी, सोनाली अग्रवाल, मुन्नी जाटव, लक्ष्मी शाक्य, गिरजा ओझा, सीमा जाटव, ममता शर्मा, आदि उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं