भिण्ड - गोविंद सिंह राजपूत ने फहराया तिरंगा और ली सलामी
भिण्ड - ( हसरत अली ) - प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं जिला प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड पर फहराया तिरंगा और परेड की ली सलामी, वहीं प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संदेश वाचन किया, सांसद संध्या रायसदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर सतीश कुमार एस ,पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ ध्वजारोहण में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस पर बड़ी चूक -
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड समारोह स्थल पर घुसे सांड और गाय, तभी प्रभारी गोविंद राजपूत कर रहे थे मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, ग्राउंड में घुसे पशु, करीब 2 मिनट तक परेड ग्राउंड पर पशु दौड़ते रहे औऱ पुलिस कर्मियों को दौड़ाते रहे। बमुश्किल कर्मचारियों ने भागकर ग्राउंड से बाहर किए गये दोनो पशु, मंच पर खड़े कलेक्टर एसपी व अन्य अधिकारी गण नाराज़गी से देखते रहे, जिस द्वार से घुसे पशु उस पर लगे थे करीब 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी।
कोई टिप्पणी नहीं