ओबेदुल्लागंज - पुलिस ने किया 3 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार, 8 मोटरसाइकिल की बरामद
औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):- थाना गोहरगंज पुलिस ने अपनी सक्रियता से 5 लाख कीमत की 8 मोटरसाइकिल को बरामद कर तीन शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।जिसमें पुलिस ने सक्रियता से काम किया।आपको बताये गोहरगंज पुलिस के पास थाने में 21 फरवरी को फरियादी शिवनारायण नंदवंशी ग्राम विनेका द्वारा अपनी मोटरसाइकिल विनेका बाजार में खड़ी की थी शाम के समय वाहन खड़ाकर बाजार गए तो कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया,दूसरे ही दिन शातिर चोरों ने गौहरगंज न्यायालय के सामने रखी पुलिस आरक्षक की मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया।आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया।
लगातार मोटरसाइकिल चोरों का इस तरह थाना क्षेत्र में हावी होना गौहरगंज पुलिस के लिए चेलेंज हो गया।जानकारी के अनुसार इन दिनों में मंडीदीप क्षेत्र से भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आई लगातार वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल द्वारा थाना प्रभारी गौहरगंज उपनिरीक्षक आरके चौधरी को मोटरसाइकिल चोरी करने के निर्देश दिए गए।पुलिस ने अपने सूचना तंत्र का विस्तार किया गया 24 फरवरी को वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से आते हुए कुछ चालक दिखे जो पुलिस चेकिंग को देखकर तत्काल ही 34 मील की तरफ भागने लगे शंका होने पर पुलिस स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गाड़ी के कागजात मांगे तो वह नहीं बता पाए।पूछताछ में शेरू अली पिता रमजान अली उम्र 30 साल निवासी ग्राम चैनपुर बाड़ी तथा राजेश ठाकुर पिता सुमेर ठाकुर उम्र 26 साल देवरी होना बताया।
संदेहियों के पास टूटी हुई नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को चेक करने पर यह थाना गौरीगंज के अपराधों में ग्राम विनेका तथा न्यायालय के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल प्राप्त हुई।
दोनों ही आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने तीसरे साथी मोहम्मद इरशाद उर्फ गनी पिता शरीफ खान उम्र 26 साल निवासी देवरी के साथ विगत सप्ताह में बंगरसिया,मंडीदीप,गौहरगंज, बकतरा आदि क्षेत्रों से कुल 8 मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया।
थाना गोहरगंज तथा मंडीदीप पुलिस स्टाफ की संयुक्त टीम ने आरोपी शेरू व राजेश के बताए अनुसार ग्राम चैनपुर तथा देवरी से आरोपियों के द्वारा चोरी की हुई छह मोटरसाइकिल बरामद करने में तथा फरार आरोपी इरशाद उर्फ गनी को पकड़ने में सफलता हासिल की मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों का खुलासा करने में एसडीओपी मलकीत सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी मंडीदीप मनोज सिंह थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी के नेतृत्व में स्टाफ की टीमें उपनिरीक्षक संजय यादव,सहायक उप निरीक्षक रमेश बामने,दिलीप सिंह,प्रधान आरक्षक राम मनोहर,आरक्षक नितेश,बृजेश,संजीव,दिलीप,जीतेंद्र तथा मंडीदीप टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक महेश अग्निहोत्री,जय प्रकाश वर्मा,आरक्षक शिशुपाल, थाना बाड़ी से आरक्षक संतोष की सराहनीय भूमिका रही।वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सदस्यों को उचित इनाम देने की घोषणा की गई।
The Borgata Hotel Casino & Spa - DrMCD
जवाब देंहटाएंThe Borgata Hotel Casino & Spa, Atlantic City 동해 출장샵 - Use our map to 대구광역 출장마사지 check 익산 출장안마 if a room at Borgata 정읍 출장샵 Hotel Casino & Spa is currently 출장안마 in use.