Top News

ओबेदुल्लागंज - पुलिस ने 3 दिन में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे)  - थाना औबेदुल्लागंज पुलिस ने ग्राम हाजली के कृषक शंकरलाल गौर की नृशष हत्या करने वाले हत्यारों का 3 दिन में ही खुलासा कर दिया , हत्या करने वाला आरोपी शंकरलाल गोर का पुत्र ही निकला , उसने अपने दो दोस्तों को साथ लेकर अपने पिता की कुल्हाड़ी से नृशंष  हत्या कर दी थी । शंकरलाल गौर अपने खलिहान में सो रहा था तभी यह घटना घटी । नर्मदापुरम के पुलिस उप महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत , जिला रायसेन के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहबाल द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए थे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी मलकीत सिंह , औबेदुल्लागंज पुलिस थाना प्रभारी टी आई संदीप चौरसिया , भोजपुर पुलिस चौकी की प्रभारी उप निरीक्षक वैष्णवी जैन आदि सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गई थी  पुलिस टीम ने तकनीकी साक्षी के अनुसार ग्राम में लगातार पूछताछ कर हत्यारों के संबंध में सुराग हासिल किए थे , विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर मानसिंह इब्ने निवासी ग्राम हाजली ने बताया कि मृतक का बड़ा बेटा हरिओम उर्फ़ गौतम गोर कर्ज से परेशान था हरिओम उर्फ गौतम गोर ने योजना बनाकर मुझे और अमित लोवंशी को पैसों का लालच देकर मेरे और अमित लोवंशी के साथ मिलकर अपने ही बाप शंकर लाल गौर की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी ।

थाना प्रांगण में पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा ने पत्रकारों को जानकारी  देते हुए बताया कि आरोपी हरिओम‌ उर्फ गौतम गौर कई वर्षों से पारिवारिक कर्ज एवं स्वयं के कर्जे से तथा कुछ सगे संबंधियों से आर्थिक विवादों के कारण मानसिक रूप से बहुत परेशान था , पुलिस की पूछताछ में आरोपी हरि ओम उर्फ गौतम गोर ने बताया कि मैंने सोचा था कि यदि वह पिता को रास्ते से हटा दूगा तो लोगों का कर्ज भी नहीं चुकाना पड़ेगा और घर का मुखिया भी मैं बन जाऊंगा और हत्या के आरोप में अपने विरोधी संबंधियों को फंसा दूंगा , जिससे वह उनसे बदला भी ले लेगा , इसी इरादे से उसने अपने मित्र मानसिंह इब्ने और मित्र अमित लोवशी को रुपया देने का लालच देकर अपने बाप की हत्या करने में शामिल कर लिया था , श्री मीणा जी ने बताया कि मृतक का पुत्र होने के कारण उसने सोचा मेरे ऊपर किसी को हत्या करने का शक भी नहीं होगा । पुलिस ने हत्या के आरोपियों का 3 दिन में ही खुलासा कर तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

उपरोक्त कार्रवाई में एसडीओपी मलकीत सिंह , थाना प्रभारी टी आई संदीप चौरसिया , भोजपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वैष्णवी जैन , उप निरीक्षक रमेश कुमार रघुवंशी , सहायक उपनिरीक्षक राजेश भदौरिया , सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह साहवर शाखा रायसेन , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुनील पठारिया , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अभिषेक चौधरी , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश केवट , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भोजराज , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रवि शंकर राठौड़ , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश , आरक्षक बलवान , आरक्षक रोहित यादव , आरक्षक माखन उईके , बिंदु प्रसाद , अनिल पाटीदार आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं