Top News

ओबेदुल्लागंज - ग्लोबल स्कूल में हुई माँ सरस्वती मंदिर की स्थापना, 3 दिवस तक चला यज्ञ-हवन


औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे नगर के ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रांगण में ज्ञान की देवी वीना वंदनी माँ सरस्वती का क्षेत्र में पहला मंदिर बनाया गया।

जहाँ माँ सरस्वती की सुंदर संगमरमर की मूर्ति लगाई गई।वही स्कूल भी या कुन्देन्दुतुषार हार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता,या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना की बात को चरितार्थ करता है।

सरस्वती प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम को स्कूल द्वारा  महोत्सव के रूप में मनाया गया।स्कूल की संचालिका सोनल मेहता ने बताया कि,हम क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ एक सांस्कृतिक वातावरण व मूल्य परक शिक्षा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है।इसी के तहत यह प्रतिमा स्थापना की गई जो हमारी शिक्षा की प्रथम पूज्य व आराध्य है।

ज्ञात हो कार्यक्रम 19 व 20 फरवरी के दिन हवन सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक चला वही सोमवार के दिन पूर्णाहुति के साथ मंदिर में प्रवेश किया गया व भोजन प्रसादी रखी गई।

इस दौरान ग्लोबल स्कूल से वर्धमान मेहता,सोनल मेहता,पूर्व कमिश्नर भोपाल आज़ाद शत्रु ,ललिता जयमोन व स्कूल शिक्षक व स्टॉफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं