ओबेदुल्लागंज - 7 माह से लापता इकलौता बेटा,नहीं लगा अब तक कुछ पता
औबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज के हिरानिया में रहने वाला कमलेश पाल(भूरा) 7 माह पहले घर से बिना बताए कही निकल गया।जिसका अबतक पता नही चल सका।जिस समय वह घर से निकला था उसके बाद उसके परिजन माता-पिता ने थाना औबेदुल्लागंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी लेकिन उसका अब तक कुछ बता नहीं चला।
वही बेटे के मिलने की उम्मीद में कमलेश की माँ गुल्लों बाई बेहद परेशान है और वह जहाँ तहा लोगों से पूछती है गुल्लों बाई ने मीडिया को बताया कि,कमलेश मेरा इकलौता लड़का है उसके पिता का नाम रामचरण पाल है।
कमलेश 7 माह पहले घर से निकला था वह अक्सर कहता था कि,माँ मैं 2 साल से कही नही गया तो कही घूम आता हूं। वह उस समय अपना मोबाइल घर पर रख गया था लेकिन तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका न पुलिस ढूंढ पाई।
कोई टिप्पणी नहीं