भिण्ड - वाहनों का सघन चेकिंग अभियान जोरों पर, वाहनों पर की गई कार्यवाही
भिण्ड - ( हसरत अली ) - जिले में आरटीओ एवं यातायात पुलिस के माध्यम से विगत दिनों से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी के मद्देनजर मंगलवार दोपहर लहार चुंगी अवंतीबाई चौराहे पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों वाहनों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान आरटीओ अधिकारी अनुराग शुक्ला, यातयात प्रभारी रंजीत सिंह सिकरवार अपने दल के साथ मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए एएसआईं संतोष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया, की ऑटो रिक्शा, लोडर वाहन, ई-रिक्शा, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बाइक सवार एवं अन्य कागजात को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे टेकशी, वाइक मिलाकर लगभग 1 दर्जन से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें बिना मास्क लगाए हुए लोगो को समझाइस दी गई वहीँ तीन सवारी बाइक व बिना हेलमेट, गलत नियम से चलने पर चालानी कार्रवाई करते हुए चालान किये गए। कार्यवाही में सूबेदार प्रेम सिंह, आरक्षक बृजमोहन, आरक्षक आजाद खान, आरक्षक भरत त्यागी, आदि शामिल रहे।
भिण्ड से हसरत अली
कोई टिप्पणी नहीं