ओबेदुल्लागंज - कोरोना से पिटी रोजी रोटी, अब सता रहा अतिक्रमण की कार्यवाही का डर
औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज में स्थानीय नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर परिषद के आसपास अपना छोटा-मोटा व्यवसाय कर रहे।छोटे दुकानदारों को प्रशासन ने नोटिस देकर 3 दिनों में अपनी दुकानें हटाने के नोटिस जारी किए थे। जिसके संबंध में शुक्रवार के दिन छोटे दुकानदार ने औबेदुल्लागंज उप तहसील कार्यालय में नायाब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि, छोटे दुकानदार अपना छोटा मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं किसी का भी स्थाई रूप से पक्का अतिक्रमण नहीं है ।
भविष्य में स्थानीय प्रशासन जब भी यहां पर कोई रोजगार मुखी योजना लाकर कुछ करना चाहेगा। हम सभी लोग अपनी मर्जी से अपनी दुकान वहां से हटा लेंगे।ऐसा हम प्रशासन को आश्वस्त करना चाहते है।
कृपया जब तक उक्त भूमि पर कोई नई कार्य योजना नहीं आती तब तक हमें यहां अपना व्यवसाय करने की अनुमति दें।अथवा हमारे घर परिवार को सुचारू चलाने के लिए हमें कहीं और विस्थापित करें जिससे हमारा रोजगार सूचारू रूप से चलता रहे हम परिवार का भरण पोषण कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं