ओबेदुल्लागंज - प्रशासन ने खाद भंडारण केंद्र के बाजू में किये गए अवैध निर्माण को तोड़ा
औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-नगर परिषद औबेदुल्लागंज का अतिक्रमण दास्तां देर 4:00 बजे के लगभग हिरानिया बस्ती के खाद भंडार केंद्र के बाजू में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से टपरिया के साथ पक्का मकान बन रहा था जिसे दस्ता हटाने के लिए पहुंचा।
इस दौरान ओबेदुल्लागंज थाना प्रभारी संदीप चौरसिया,नायब तहसीलदार लखनलाल सोननिया, सीएमओ विजय तिवारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।
शुक्रवार के दिन प्रशासनिक अधिकारी उक्त सरकारी भूमि पर बन रहे अवैध मकान पर कार्यवाही करने के लिए पहुँचे।आपको बताये वहां टपरिया में रही चंदा बी का यह अवैध निर्माण था।आज प्रशासन के द्वारा उक्त निर्माण तोड़ दिया गया।
प्रशासन द्वारा लगातार शासकीय भूमि पर किये जा रहे अवैध पक्के निर्माण पर कार्यवाही जारी है।विगत दिनों शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रह रहे 2 करोड़ मूल्य की शासकीय भूमि खाली कराई गई जिसे भी प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी कागज पर बेच दिया गया।इन सब मे गरीब ही ठगा गया
।वही देखने मे आ रहा है कि,प्रशासन राजस्व,नगरीय दोनो ही अपनी शासकीय भूमि की देखभाल ठीक से नही कर रहे है जिससे यह स्थिति निर्मित हो रही है।वही कई क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर रसूखदारों का कब्जा भी जमा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं