Top News

ओबेदुल्लागंज - कारीतलाई से खरी के निवासी कच्चे मार्ग पर चलने को मजबूर


औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम कारीतलाई से खरी तक जाने वाले मार्ग के ग्रामीण अपने कच्चे मार्ग की समस्या के कारण परेशान हो रहे है।ग्रामीण लोगो ने बताया कि,उन्होंने विधायक सुरेंद्र पटवा को भी मार्ग के कारण आ रही परेशानी के बारे में बता चुके है।लेकिन शिकायत के बाद भी अब तक कोई नही सुनवाई नहीं हुई।यह मार्ग तजपुरा पंचायत के अंतर्गत कई ग्रामों को जोड़ता है।सबसे अधिक परेशानी इस मार्ग पर बारिश के दिनों में ग्रामीणों को होती है तब वह ग्राम में बंधक बनकर रह जाते है वही पास से निकल रही नहर का पानी सड़क तक आ जाता है,जिससे रोड़ और नहर में अंतर नही दिखता।

कोई टिप्पणी नहीं