Top News

नर्मदापुरम - जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने से मचा बवाल


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) -  कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार के एक कथित ऑडियो वायरल होने पर बवाल मच गया है। जिसमें वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को आपत्तिजनक शब्द कह रहे हैं। इस ऑडियो के आने के बाद इलाके में राजनीति गरमा गई है। भाजपा नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जहां इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के संस्कारों पर सवाल उठाए हैं। वहीं, फौजदार ने इसे अपने खिलाफ षड्यंत्र बताया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और दावा किया कि ऑडियो कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार और IT सेल के नगर अध्यक्ष लवलेश जैन के बीच बातचीत का है। कुलस्ते ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का संस्कार और मर्यादा जैसे शब्दों से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है।

इधर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र फौजदार ने ऑडियो को फेक बताया है। उनका कहना है कि ये मेरा ऑडियो नहीं है। मैं अभी कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान में हूं। मैं क्यों अपने वरिष्ठ नेताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करूंगा ।

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की जिला कमेटी के भंग होने और नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद से जिले में राजनीति गरमाई हुई है। आईटी सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय दीक्षित भी जिला अध्यक्ष फौजदार के खिलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं। हालांकि  न्यूज़ टुडेज 24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

कोई टिप्पणी नहीं