भिण्ड - बच्चों के हाथ में भीख का कटोरा नहीं, किताब पकड़ाएं - डॉ बंसल
भिण्ड - ( हसरत अली ) - आइये साथ मिलकर शिक्षित भारत बनाये बच्चों के हाथ में भीख के कटोरा नहीं बल्कि किताब पकड़ाएं इसी स्लोगन की थीम पर कीर्ति स्तम्भ मंदिर के पीछे रविवार के दिन मानवता की पाठशाला में डॉ हिमांशु बंसल ने उपस्थित सभी बच्चो को हाथ धोने का तरीके के साथ साफ सफाई से कैसे रहना है के तरीके समझाए। उन्होंने ने फायदे गिनाते हुए बताया है कि बच्चो को हाथ धोने के लिए साबुन की बड़ी उपलब्ध होती है।
हम सबको सप्ताह के तहत साबुन से हाथ धो कर भोजन इत्यादि करना चाहिए । इस दौरान उन्होंने झुग्गी बस्ती में निवासरत छोटे बच्चों को किताबें पेंसिल कटर एवं कलम भी दी और उन्होंने कहा बच्चों के हाथों में भीख के लिए कटोरा नहीं बल्कि किताबें देना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ हिमांशु बंसल, बबलू सिन्धी, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, राजेश चौधरी, माधवी चौधरी, रानी जैन, प्राशु जैन, मोनिका जैन, खुशी जैन, मैग्गी जैन, वैष्णवी राजावत, विराट राजावत, शिवा राजावत, आशुतोष अवस्थी , स्नेहा अवस्थी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं