Top News

नर्मदापुरम - उपार्जन कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: कलेक्टर


 

नर्मदापुरम/28,फरवरी,2022/ - ( मनमोहन राजपूत ) - जिले में 1 मार्च को व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा, जिसमें प्रातः 8 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों, निजी एवं शासकीय संस्थानों के द्वारा निर्धारित स्थानों पर पौधे रोपे जायेंगे। 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समयसीमा की बैठक में वी सी के माध्यम से  पौधारोपण अभियान की तैयारियों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। 

उन्होंने कहा कि सभी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं । लगाएं गए पौधो की फोटो अनिवार्य रुप से वायु दूत एप पर अपलोड किया जाए, इसी आधार पर प्रत्येक विभाग की मॉनिटरिंग की जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में आगामी रबी उपार्जन कार्य की समीक्षा कर सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर उपार्जन कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया जाएं। केंदो पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं रहें। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस बार गेहूं खरीद पहले की खरीदी की तुलना में काफी अलग हैं। इस बार किसानों से खरीदी एसएमएस की जगह स्लॉट बुकिंग के आधार पर की जाएगी। इस बार खरीदी के मानक मापदंडों और भी कड़े किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड, कृषि, नापतौल सहित खरीदी कार्य करने वाले विभाग मैदानी अमले से खरीदी के संबंध में शासन निर्देश का गंभीरता से पालन करवाएं।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर, श्री आदित्य रिछारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं