ओबेदुल्लागंज - श्रीरामशरणम आध्यात्मिक केंद्र पर हुआ चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम बांसगहन में आध्यात्मिक केंद्र श्रीरामशरणम् पर इसके छठवें स्थापना दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था जो 22 फरवरी को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम सद्गुरु स्वामी सत्यानंदजी महाराज, पूज्यपाद संत प्रवर प्रेमजी महाराज एवं संतवर डॉ विश्वामित्र महाराज के आशीर्वाद से एवं सूक्ष्म उपस्थित में श्रीरामशरणम् रामतीर्थ मंदिर आध्यात्मिक स्थल पर संपन्न हुआ।
जिसमें अखंड जप,अखंड जप की पूर्ति,दैनिक सत्संग में बाल्मीकि रामायण सार,अमृतवाणी पाठ,भजन-कीर्तन, प्रवचन के 22 फरवरी को उद्घाटन दिवस मनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं