ओबेदुल्लागंज - ग्राम मगरपूंछ में पारखेड़ी मार्ग की पुलिया पर मिला नवजात बच्ची का तैरता हुआ शव
औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम मगरपूछ से पारखेड़ी जाने वाले मार्ग पर आने वाली गेरूआ नाला पुलिया पर एक नवजात बच्ची का शव मिलने पर ग्राम व आसपास हलचल मच गई।
उक्त मामला औबेदुल्लागंज थाने की भोजपुर चौकी के अंतर्गत आता है।ग्रामीणो की सूचना के बाद अज्ञात नवजात का शव पुलिस ने बरामद कर उसे शासकीय अस्पताल औबेदुल्लागंज भेजा जहाँ उसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया।
वही भोजपुर चौकी प्रभारी वैष्णवी जैन ने बताया कि,चौकी भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरपूछ पारखेड़ी रोड गेरूआ नाला पुलिया के बगल में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में पाया गया मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
वहीं इस अमानवीय कृत्य पर क्षेत्र के युवा नेता व ग्रामीण राहुल गौर ने टिप्पणी दर्ज कराई कि, यह समाज के पतन करने वाली घटना है। हम किस प्रकार का समाज निर्माण कर रहे हैं यह सोचने वाली बात है। नवजात का शव पुलिया में फेंका गया।
पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ तलाश प्रारंभ कर दी है।नवजात का शव कितने दिन पुराना है कहा नहीं जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं