भोपाल - परीक्षा में कम स्कोर के चलते तनावग्रस्त युवक ने की खुदकुशी
भोपाल - ( मनमोहन राजपूत ) - मध्यप्रदेश में कई सालों के इंतजार के बाद मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। कृपलानी क्षेत्र में रहने वाले 24 साल के रवि सोनवाने ने भी बड़ी उम्मीद के साथ परीक्षा दी थी, लेकिन उसका स्कोर कम था। इसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में चला गया और घर से 3 किलोमीटर दूर एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया।
पुलिस के मुताबिक, चांदबड़ निवासी रवि सोनवाने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हाल ही में उसने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दी थी। उसके बाद से ही वह तनाव में रहने लगा था।
शुक्रवार रात वह घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजन पिपलानी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
कोई टिप्पणी नहीं