नर्मदापुरम/इटारसी - नवरत्न देवी जागरण ग्रुप द्वारा किया जाएगा भव्य देवी जागरण
देवी जागरण आयोजन में 4 साल के त्रियांश तिवारी का ज़ेज़ ड्रम शो रहेगा आकर्षण का केंद्र।
4 वर्षीय त्रियांश तिवारी इटारसी का ही नही सारे हिंदुस्तान का ही नही बल्कि वर्ल्ड का सबसे छोटा प्रोफेशनल ड्रम प्लेयर है जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चेलेंज करेगा।
त्रियांश के पिता धर्मेंद्र तिवारी का कहना है कि वे शिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने बालक का पहला शो मातृभूमि इटारसी से शुरू कर रहे है तथा शीघ्र ही वे त्रियांश को सोनी टीव्ही के कार्यक्रम इंडियाज गोट टेलेंट में प्रस्तुति के लिए रवाना करेंगे।
इटारसी-शिवरात्रि के पावन अवसर पर ऑटो चालक संघ द्वारा विगत 13 वर्ष से निरंतर आयोजित किये जा रहे शिवरात्रि महाउत्सव में महाप्रसादी के साथ भव्य देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है।
देवी जागरण में जबलपुर से आ रही गायिका नीतू बुंदेला संगीतकार/पत्रकार जीतेन्द्र राजवंशी के संगीत निर्देशन में अपनी प्रस्तुति देंगी।
ऑटो चालक संघ के नगर अध्यक्ष विक्रम डागोरिया ने बताया कि महाप्रसादी वितरण शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा तथा देवी जागरण की शुरुआत रात्रि 9 बजे से होगी।
महाशिवरात्रि के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा मुख्यातिथि होंगे।
ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष लखीराम पटेल ने समस्त शिव भक्तों से इस कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जीत करने के अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं