भिण्ड - शासन द्वारा बनाई गौशाला को चला रही पंचायत समिति
भिंड - (हसरत अली) - मामला भिंड जिले से सटा पांडरी गांव का है जहां 28 माह पहले बनाई गई गौशाला को अब तक शासन से कोई राशि स्वीकृत नहीं की गयी । अब गौशाला समिति ने कहां की शासन के यहां से 28 माह में केवल हमें दो महा का खर्चा दिया गया है।
26 महीने से गोशाला को समिति बनाई गई थी वह समिति के द्वारा 170 गायों का भरण पोषण किया जा रहा है। गौशाला में तीन कर्मचारी पदस्थ हैं उनको केवल आज दिन तक 4 माह की वेतन मिली है। गौशाला केयर टेकर ने कहा कि यदि हमें वेतन नहीं मिलेगी और गायों के लिए चारा पानी नहीं मिला तो गौशाला कैसे चलेगी।
वहीँ गौशाला समिति ने कहा शासन का रवैया इसी तरह चलता रहा तो एक ना एक दिन गौशाला बंद हो जाएगी । क्योंकि हमारे पास इतना पैसा है नहीं कि हम गौशाला को चला सके। अभी गोशाला में 170 गाए हैं जबकि इस गौशाला की 100 गायों के लिए क्षमता बनाई गई है। वहीं ऊमरी पुलिस के द्वारा चोरी कि 16 भैंस ओर बांध दी गयी है जो कि आज दिन भैंसों को लेने के लिए कोई भी नहीं आया।
वही हम गायों का खर्चा नहीं चला पा रहे हैं इन 16 भैंस और उमरी पुलिस के द्वारा इस गौशाला में भेज दीया गया है आखिर इन का खर्चा कौन देगा, सरकार ने गौशाला तो बना दी है, मगर आज दिन तक कोई खर्चा नहीं दिया गया है समिति सदस्यों ने आरोप लगाया है ओर कहा कि अगर ऐसा ही रवैया रहा तो गौशाला 1 दिन बंद हो जाएगी आखिर समिति कब तक गायों को खिलाएंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं