भिण्ड - डकैत गिरोह की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार
भिंड - (हसरत अली )- डकैत गिरोह की अफवाह फैलाकर दहशत फैलाने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पखवाड़े से दहशत में थे ग्रामीण, असवार थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।
पिछले पन्द्रह दिनों से जिले के बीहड़ अंचल में डकैत गिरोह की अफवाह ने गांवों से लेकर शहर तक दहशत फैला रखी थी। लोग डरा सहमा महसूस कर रहे थे। किसानों को खेतों की रखवाली मुहाल हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश एवं एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुशे के नेतृत्व व डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह के मार्गदर्शन में ज़िले के बीहड़ इलाक़ों में एडी टीम के साथ नयागाँव,ऊमरी,एवं असवार थाना सहित 3 दर्जन से अधिक पुलिस बल डे नाइट खेत एवं जंगल के एरिये में सर्चिंग को उतरे आये थे। ड्रोन कैमरा भी घुमाया जा रहा था।
अस्वार थाना क्षेत्र से डकैत गिरोह की अफवाह फैलाने वाला सत्यनारायण दीक्षित नामक एक बदमाश को एक कट्टा, दो राउंड एवं बाइक के साथ पुलिस न रंगे ह्नाथो गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस के सामने ने ग्रामीणों में डर एवं झूठी अफवाह फैलाना कुबूल किया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
कोई टिप्पणी नहीं