Top News

ओबेदुल्लागंज - अवैध शराब के विरुद्ध थाना नूरगंज पुलिस एवं आबकारी वृत की संयुक्त कार्रवाई


औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):- नूरगंज थाना पुलिस एवं आबकारी वृत औबेदुल्लागंज द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम छःघरा, भूतपलासी तरफ संयुक्त रूप से अवैध शराब पर दबिश कार्रवाई की गई।जिसके दौरान नूरगंज पुलिस ने 4 आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर चार आरोपियों के विरुद्ध 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये, एवं आबकारी वृत द्वारा दो आरोपियों के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 20 लीटर वाहन जप्त कर दो आरोपियों के विरुद्ध 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये। टीम द्वारा शराब निर्माण में प्रयुक्त महुआ लाहन,भट्टी ड्रम आदि सामग्री नष्ट की गई।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र दायमा,सहायक उपनिरीक्षक मानकर आहके, तेज बहादुर सिंह,प्रधान आरक्षक रैदास, आरक्षक अभिषेक के साथ वृत उप निरीक्षक संदीप द्विवेदी,प्रधान आरक्षक सेवकराम कीर ,माजिद खान,कमलेश, बेनी प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं