भोपाल - अधिकारी-कर्मचारी खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भोपाल- (सत्येंद्र पांडे):-बुधवार 23 फरवरी के दिन एमएलबी महाविद्यालय भोपाल द्वारा म. प्र. उच्च शिक्षा विभाग, संभाग स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में वीर सावरकर महाविद्यालय ओबेदुल्लागंज की ओर से डॉ राकेश सक्सेना(प्राध्यापक), डॉ सुमित सिंह (क्रीड़ा अधिकारी), डॉ आरती बोरसी ( सहा. प्राध्यापक), डॉ. दीक्षा बरडे (सहा. प्राध्यापक) ने टेबल टेनिस, चेस, बैड्मिंटन में भाग लिया और बैड्मिंटन एवं चेस में अपने जिले के लिए उपविजेता का ख़िताब जीता।
इनका चयन रीवा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ उषा प्रधान ने विजेताओं एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं