Top News

ओबेदुल्लागंज - अबैध परिवहन करते 18 गोवंश को कराया मुक्त, श्री विद्यासागर गऊ शाला भेजा


औबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे) -  18/3/22 की रात करीब 11 बजे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भोजपुर चौकी अंतर्गत  बेतवा ब्रिज तिराहे के पास से लाल रंग की आयशर गाड़ी जिसमें गोवंश है तथा ऊपर लहसुन की कट्टियां रखी है, भोजपुर तिराहे से निकलेगी । 

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी वैष्णवी जैन अपने बल के साथ एवं ग्रामीण के साथ मौके पर पहुंचे तभी उन्हें गोहरगंज तरफ से एक लाल रंग की आईसर गाड़ी आते दिखी, पुलिस नाकाबंदी देखकर वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।

उक्त आईसर वाहन क्रमांक MP04 GB4336 को गवाह के समक्ष चेक किया जिसमें लकड़ी के पटियों के नीचे 11 गाय 07 बछड़े कुल 18 गोवंश जिनके मुंह व पैर रस्सी से बंधे थे एवं उन्हें  क्रूरता पूर्वक वाहन में भरा था जिन्हें कत्लखाना में बेचने के उद्देश्य से परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त 18 गोवंश को सुरक्षार्थ भोजपुर स्थित श्री विद्यासागर जैन गौशाला में रखा गया।

विद्यासागर गो शाला के उपाध्यक्ष छोटू जैन, रत्नेश जैन एवं गो शाला के स्टाफ ने उक्त ट्रक से बड़ी मुश्किल के बाद ट्रक से गोबंश को बाहर निकाला एवं वहां के चौकीदार राजू ने गोबंश का तात्कालिक उपचार भी किया, जिसकी एसडीएम आदित्य शर्मा टीआई संदीप चौरसिया ने प्रशंसा भी की एवं पुरष्कृत करने की बात भी कही।

उक्त मामले को अपराध क्रमांक 0/22 धारा 11 क,च,घ,ड पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 ,4,6,9 मध्य प्रदेश गोवंश मध्यप्रदेश प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया।

इस गोबंश को पकड़ने में चौकी प्रभारी वैष्णवी जैन एवं उनके स्टाफ की सभी लोगो ने प्रशंसा की।



कोई टिप्पणी नहीं