भिण्ड - भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव बलिदान दिवस पर होगा चंबल क्रिकेट लीग-2022
भिंड - ( हसरत अली ) - बीहड़ क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुश ख़बरी शहीद दिवस पर नदी के तट पर होने जा रहा है चंबल क्रिकेट लीग 2022, टूर्नामेंट की तैयारियां पूर्ण। 23 मार्च सुबह 9 बजे समारोह का उद्घाटन।
शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर होने वाले चंबल क्रिकेट लीग-2022 को लेकर चंबल के बीहड़ी गांवों के नौजवानों और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुख्यात दस्यु सरगना रहे सलीम गुर्जर उर्फ पहलवान के ग्राम पंचायत में होने वाला ये ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट में चंबल के माथे से बदनामी का दाग मिटाकर नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। चंबल फाउंडेशन के ज़ानिब आयोजित हो रही चंबल क्रिकेट लीग में कई जनपद के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन हाशिये का गांव कहे जाने वाले हुकुमपुरा में होने जा रहा है।
चंबल क्रिकेट लीग के गौरवमयी उद्घाटन समारोह में भिंड जनपद के आईएएस अधिकारी विवेक केवी, न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी के संचालक चर्चित कोच नीरज शर्मा, मुरैना जनपद से बिस्मिल सेना प्रमुख अजय सिंह सिकरवार, दिल्ली के सुविख्यात स्पोर्ट्स एंकर और कमेंटेटर राशिद हारून भी शिरकत करेंगे।
चंबल क्रिकेट लीक के संयोजक चंबल परिवार प्रमुख शाह आलम राना और व्यवस्थापक देवेंद्र सिंह ने बताया सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5100 रुपये पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2100 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं