Top News

भिण्ड - हॉस्पिटल में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस ने सीएस को सौंपा 5 सूत्री ज्ञापन


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  नगर कांग्रेस ने जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को  लेकर शुक्रवार सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गोयल को 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लिखित 5 सूत्रीय सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जिला चिकित्सालय ओपीडी में शासन द्वारा निर्धारित समय तक डॉक्टर नहीं बैठते है इनका समय अवधि तक बैठना सुनिश्चित किया जावे। 

हॉस्पीटल में एकमात्र पदस्थ फिजिशियन अपनी ड्यूटी के दौरान ओपीडी में नहीं बैठते है। 

चिकित्सालय में कोरोना के समय से आंखों के ऑपरेशन बंद है जिन्हें तुरंत प्रारंभ किया .कायाकल्प में नंबर वन अस्पताल में 5 मिनट बरसात में छत टपकने लगती है इस समस्या से निजात दिलाई जाए। 

एसएनसीयू एवं मेटरनिटी वार्ड में पदस्थ डॉक्टर तय समय पर ड्यूटी पर नहीं आती है इनका  समय पर ड्यूटी पर आना सुनिश्चित किया जाए। वही नगर अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि अगर इन समस्याओं पर गौर नहीं किया गया तो कांग्रेश सड़कों पर उतर कर करेगी उग्र आंदोलन। 

इस दौरन डॉ राधेश्याम शर्मा, रेखा भदौरिया,दर्शन सिंह तोमर, हिम्मत सिंह,हरिऔध,राहुल सिंह कुशवाह,अनीश कुरैशी,कुलदीप भारद्वाज,नीरज त्रिपाठी, वेद प्रकाश श्रीवास्तव,कमलेश जाटव मोहर सिंह जाटव धीरेंद्र भदौरिया रामजी लाल शाक्य विनोद जाटव बलराम जाटव राजू लोधी नीलम भदोरिया बृजेश जैन मनोज जैन अरविंद सोनी अमित शिवहरे सुमित बघेल नीरज पाठक आयुष मिश्रा दुष्यंतसिंघई सुखप्रीत मिश्रा ईशाक खान सूरज पाल सिंह राजावत आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं