भिण्ड - 5 माह पूर्व हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन
भिंड - ( हसरत अली ) - 5 माह पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए देहात थाना पुलिस ने आरोपी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर शाम कंट्रोल रूम पर एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुशे, सीएसपी आनन्द राय व देहात थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा में खुलासा करते हुए बताया किया कि मृतक की पत्नी ने ही अपने पति पवन तिवारी की मूसली मारकर हत्या कर दी थी और करंट लगने से गिरकर चोट से मौत बताकर पुलिस को पांच महीने तक गुमराह किया। पुलिस ने क़ातिल पवन की पत्नी को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है।
मृतक के पिता कृष्ण कुमार तिवारी ने भी अपने बेटे पवन की मौत संदेहास्पद बताया था। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और अपने सूचना तंत्र को घटनास्थल के इर्द-गिर्द मजबूत कर सूचनाये जुटाई,जिसके आधार पर कातिल तक पुलिस पहुची सूचना तथ्यों के आधार उसकी पत्नी को ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं स्थानीय लोग इस हत्याकांड में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के माध्यम से लोगों ने पुलिस अधीक्षक शैलेश सिंह चौहान को बता कर माँग की है। इस घटना के सम्बंध गंभीरता से दोबारा धरपकड़ कर पूंछतांछ की जानी चाहिए ताकी असली आरोपी पुलिस की पकड़ा में जा सके।
इधर एक सवाल के जबाब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुशे ने कहा है कि अभी पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है हो सकता है कि और भी लोग इस कत्ल में शामिल हों जिन की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है देहात थाना अंतर्गत शास्त्री नगर बी ब्लॉक में 30 व 31अक्टूबर 2021 की दरमियानी रात पवन तिवारी की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि स्टेबलाइजर से करंट लगकर जमीन पर गिरे जिससे उनके सिर में चोट आई के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया था। देहात थाना रामबाबू यादव बताते हैं कि घटनास्थल पर ही मृतक के पिता कृष्ण कुमार द्वारा उसके पुत्र की मृत्यु संदेहास्पद बताई गयी थी। पुलिस ने जिसे गंभीरता से लिया और जांच की जिसमेमृतक की पत्नी क़ातिल निकली।
ऐसे हुआ अंधे क़त्ल का खुलासा
थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि 15 मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति है जिसकी मृतक पवन तिवारी की पत्नी से बात होती थी। पुलिस ने उस व्यक्ति का मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जिसमें पुलिस ने पाया की मृतक की पत्नी से उस व्यक्ति की बतौर दोस्त बातचीत होती है।
घटना दिनांक को पवन की पत्नी का रात्रि 11:40 बजे पुरुष दोस्त के पास फोन आया था जो काफी घबराई हुई थी। दोस्त ने बताया वो मुझे बार-बार अपने घर आने की बात कह रही थी, जब मैंने उसके घर जाने से मना किया और घबराने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरे पति के साथ मेरी लड़ाई हो गई है।
जिस पर गुस्से में आकर मैंने अपने पति के सिर में खलबत्ते की मूसली उसके सिर में मार दी है और उनके दोनों हाथों में करंट लगा दिया है।"इतना सुनकर मैं भी घबरा गया था" लेकिन जब पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो वह पूर्व में दिए गए बयानों से भिन्न भिन्न बयान देने लगी। किसी अज्ञात व्यक्ति के घर पर घुसकर अपने पति की हत्या करने की बात कर रही थी ।
लेकिन जब पुलिस द्वारा महिला के समक्ष उसके पुरुष दोस्त को आमने सामने खड़ा कर पूछताछ की गई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। जिसमें पवन तिवारी की पत्नी ने बताया कि मेरे पति से दिनांक 30 अक्टूबर को रात्रि 10:30 बजे ग्वालियर जाकर रहने को लेकर विवाद हो गया था जिसके गुस्से में आकर मैंने उसको मूसली मार दी थी।
कथन,,,,
इस अंधे कत्ल में अभी जांच शुरू हुई है उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बारे में पूँछतांक की जा रही है। कैमरे खंगाले जा रहे हैं। और भी कोई दोषी हो तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
कमलेश कुमार खरपुशे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड।
कथन,,,
अंधे कत्ल में अभी उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है। अगर इसमें और भी कौई दोषी होगा तो उसको भी गिरफ्त में लिया जाएगा, अभी तो जांच शुरू हुई है।
रामबाबू यादव, थाना प्रभारी देहात भिण्ड।
कोई टिप्पणी नहीं