Top News

भिण्ड - सरसई में 7 वर्षीय बालक की हत्या, दूसरा गम्भीर


भिंड - ( हसरत अली ) - ग्राम सरसई में अज्ञात लोगो ने 7 वर्षीय बालक की गला रेंद्र कर की हत्या,एक गंभीर।

दरअस्ल मामला भिण्ड जिले के ग्राम सरसई का है जहाँ अज्ञात आरोपियों के द्वारा दो बच्चों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक 7 वर्षीय हनी नामक बालक की गला कटने से हुई मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर घायल है।


मौके पर पहुंचा पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 

वही दूसरे किशोर का नाम मोनू बताया है जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलवक्त ग्रामीणों की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंचा गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।




कोई टिप्पणी नहीं