Top News

भिण्ड - अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में


भिण्ड - (हसरत अली) - शिव मंदिर के कमरे में मिला युवक का शव, पुलिस पहुंची मौके पर तफ्तीश जारी। रघुनाथ नगर इलाके में स्थित शिव मंदिर के पास केंद्रीय विद्यालय के पीछे खंडहर नुमा एक कमरे में 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। हालांकि मृतक के हाथ में नरेश गुर्जर नाम लिखा हुआ है। 




पुलिस ये कंफर्म करने के प्रयास में है। यह व्यक्ति कहां का है और इसके पिता का नाम क्या है। यहां कैसे पहुंचा और मर्डर कैसे हुआ है। फिलवक्त पंचनामा बना शब उठवा कर पुलिस ने डेड हाउस भिजवा दिया है।



कोई टिप्पणी नहीं