Top News

भिण्ड - चोरी की बाइक खपाने की फिराक में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान की जद में आए दो बाइक सवारों पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुशे ने बताया एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर डीएसपी हेड क्वार्टर पूनम थापा के मार्गदर्शन में थाना ऊमरी एवं नयागांव की संयुक्त कार्यवाही में मोटर सायकिल सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिगध यादव ढाबा मोरकुटी के पास बाइक बेचने की फिराक में है ।

बताये हुलिये पर जानकारी की गई तो पाया कि दोनो व्यक्तियों के पास कोई दस्ता बेज़ नही है। सख्ती से पूछताछ मे चोरों ने उगला मोटर सायकिल चोरी की है। वही दोनो आरोपियों ने अन्य चार मोटर सायकिले चोरी कर छिपाना बताया। जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

दोनो आरोपी उ.प्र. व सीमावर्ती राज्यो से मोटर सायकिल चोरी कर बेचते थे। 

इस बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, थाना प्रभारी गांव उ.नि. हरजेन्द्र सिंह चौहान, उप निरी मलखान सिह,कार्य प्र आर उमरदराज फौसू, राहुल तोमर संतोष,कुलदीप, आलेश, विशंभर सिंह, गणेशराम,अश्वनी कुमार,संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं