नर्मदापुरम - सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद) - बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे युवाओं की पीड़ा को देखते हुए सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।
उक्त जानकारी देते हुए अरुण दीक्षित ने बताया कि ऋण लेकर शिक्षा प्राप्त कर चुके युवा किंकर्तव्यविमूढ़ सरकार की ओर मुखातिब हैं कि उन्हें रोजगार कब मिलेगा एक तरफ बेरोजगारी की समस्या तो दूसरी तरफ शिक्षा ऋण एवं ब्याज की राशि बैंक में जमा करने की समस्या खड़ी हो गईं है ।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए वह सफलता की उस आयाम से काफी दूर रहता है जिसकी चाहत परिवार वालों को रहती है ।
संस्था द्वारा इसी बाबत ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री से युवाओं एवं उनके परिवार की समस्या का ध्यान आकर्षित करते हुए ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण देने की मांग की है ताकि कुछ हद तक परिवार को आर्थिक राहत मिल सके।
आप पार्टी के प्रभारी आरके गुप्ता द्वारा भी न्यायोचित मांग को उचित ठहराते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र ही कार्यवाही करने का आग्रह किया ।
ज्ञापन देने वालों में उल्फत सिंह यादव शैलेंद्र श्रीवास्तव संजय दुबे संतोष नोरिया सुनील मांझी अवध पांडे राहुल दुबे संदीप पाठक लवलेश जैन शिवनारायण कटारे करण असवा रे राघव राजपूत नैतिक पटेल प्रियांशु बबेले राजा असवा रे श्रीमती शालिनी, श्रीमती दीप्ति, श्रीमती जूही के साथ ही सदस्यगण उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं