Top News

भिण्ड - प्रिंसिपल ने शिक्षिका से की अभद्रता, मामला पहुंचा थाने


भिंड - (हसरत अली) -  मामला जिले के फूप थाने का है जहाँ आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूफ के हेड मास्टर निगरानी में स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षका से छेड़छाड़ कर दी है। आरोपी हेड मास्टर बिजली घर के पीछे फूप का रहने वाला हैं। 

पीड़िता ने जब अपने परिवार को ये बात बताई तो परिजनों ने फूप थाने में पहुंचकर दिया हेड मास्टर के खिलाफ शिकायती आवेदन,वहीँ पीड़िता के घर जाकर आरोपी राजीनामा करने का दबाब बना रहा है। इस कृत्य से समाज के लोगों का कहना है ऐसे मास्टर पर होनी चाहिए FIR । 

इस संबंध में पीड़िता ने कहा है वह जब  फूप थाने आवेदन देने पहुची तो उसका अबेदन लिया नहीं गया। लेकिन थाने में कहा गया कि आप तो महिला थाने में जाकर आवेदन दें। जिससे कि आपकी वहां f.i.r. हो सके, वही पूनम थापा डीएसपी ने एफ आई आर का दीलाया भरोसा और कहा कि बहुत जल्द हम आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई भी करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं