Top News

भिण्ड - जिला शिक्षा अधिकारी पर पत्रकार वार्ता में लगे गंभीर आरोप


भिंड - (हसरत अली ) - डीईओ दे रहे हैं, चहेतों को अनुकंपा नियुक्तियां, वहीं धनराशि लेकर शिक्षकों के ट्रांसफर एवं पदभार दिए जा रहे हैं। ज़िला अध्यक्ष ने लगाये गंभीर आरोप।

दरअसल मामला भिंड शिक्षा विभाग से है जहां वर्तमान में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी अपने चहेतों को दे रहे अनुकंपा नियुक्तियां, शिक्षकों का ट्रांसफर और पदभार पैसे लेकर दिया जा रहा है। 

यह आरोप राष्ट्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष बलराम सिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता बुलाकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए लगाएं। उन्होंने 11 सूत्री आवेदन पत्रकारों को दिखाते हुए डीईओ हरि भवन सिंह तोमर कहां है कि जिन शिक्षकों पर शिक्षा विभाग में अपराध पंजीबद्ध है उनका वेतन निकाला जा रहा है।


उन्हीं संबंधित शिक्षकों को पदभार दिए जा रहे हैं जो जिला शिक्षा अधिकारी को अच्छी खशी धनराशि लुटा रहे हैं। ये गंभीर आरोप लगाते हुए श्री बलराम ने कहा है कि शासन द्वारा तबादले बंद है लेकिन अपने चहेते को लाभ पहुचने पहले निलंबित करना फिर मनमानी जगह पर उसे बहाल करना यह सब अनैतिक तरीके से जिले में चल रहा है। 


बलराम सिंह ने एक सवाल के जबाब में कहा की परीक्षा मद की 10 रुपये की राशि भी इन्ही के दुआरा हड़पी गई है। वहीँ जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है मुझ पर लगाए आरोप गलत और निराधार हैं मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं ये मेरा ईश्वर जानता है।



कोई टिप्पणी नहीं