भिण्ड - शहीद दिवस पर सेमिनार में सेवानिवृत्त शिक्षको का होगा अभिनंदन
भिंड - ( हसरत अली ) - शहादत दिवस पर मो विद्यालयीन शिक्षक संघ के ज़ानिब से 23 मार्च दोपहर बाद शासकीय हाईस्कूल देहगांव में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह व वर्तमान शिक्षा एवं समाज पर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने प्रेसनॉट जारी कर बताया है ।
सेमिनार को गोविंद सिंह तोमर,सचिन काकर, महेश गिरी, प्रमिला सिंह गुर्जर, भूपेंद्र बिहार, संबोधित करेंगे। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सेवानिवृत्ति शिक्षकों कर्मचारियों का अभिनंदन किया जावेगा।
जिसमें एनआर गोयल प्राचार्य मौ, मोकहम सिंह गुर्जर नैनोली, लल्लू प्रसाद कुशवाह देवीपुरा, भृत्य बदन सिंह बघेल, जयप्रकाश शर्मा मौ एवं योगेंद्र पाल सिंह चौहान चितौरा के सम्मान किया जाएगा।
इस मौके पर विद्यालयीन शिक्षक संघ ईकाई मौ ने शिक्षक साथियों से अपील की है की नियत समय पर उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनावे।
कोई टिप्पणी नहीं