Top News

भिण्ड - पुलिस ने खोई हुई बच्ची को ढूंढ निकाला, किया परिजनों के हवाले


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले की पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में खोई हुई बच्ची को पुलिसकर्मियों ने ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द । ज़िले में अवयस्क बालक- बालिकाओ की दस्तयाबी करने आपरेशन मुस्कान को बढ़ावा देने भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अति पुलिस अधीक्षक  कमलेश कुमार खरपुसे में ये अभियान चलाया जा रहा है। 

जिसे लेकर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देशित गया है। फरियादी दुआरा थाना मौ पर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर से प्रभारी थाना मौ ने मामला पंजीबद्ध किया।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद नरेन्द्र सोलंकी के देखरेख मे निरी0  शिवसिंह यादव के नेतृत्व मे अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु गठित टीम न अपहर्ता को सकुशल बरामद किया है।

इस सराहनीय कार्य उनि उपेन्द्र सिह धाकड़, थाना मौ, सउनि सत्यवीर सायबर सेल,आर आनंद दीक्षित, (सायबर सेल) म0आर अंचल जादौन थाना मौ, आर ओमवीर सिह, आर (चालक) अचित्र सिह, थाना मौ की सराहनीय भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं