Top News

भिण्ड - महिला बाल विकास से ताल्लुक रखने वाले वर्करों का सीटू के बैनर तले आंदोलन जारी


 

भिण्ड- ( हसरत अली ) - ज़िले में अपनी मामा सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों में मोर्चा खोल दिया है। उन्हें अपनी वेतन विसंगतियों जैसी 5 सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च से चले आ रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल 25 तारीख को और विकराल रूप धारण करती नजर आई। 

इस दौरान उन्होंने ज़िला परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर हमारी मांगों पर पूरी गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन। 

न्यूज़ टुडेज 24 को जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मध्य प्रदेश जिला इकाई की अध्यक्ष साधना भदौरिया ने बताया कि अपने प्रदेश महासचिव किशोरी वर्मा के निर्देश पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का 21 मार्च से जो आंदोलन चल रहा है, उसके समर्थन में एकता यूनियन सीटू ने कड़ा समर्थन किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यूनियन की मांग है, उनको परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को गौर से सुने ।

उन्होंने कहा है वर्करों की जो मांगे हैं वह जायज है इनकी सभी मांगों को यदि पूरा नहीं होती है तो आने वाले समय में यूनियन परियोजना अधिकारी संघ व पर्यवेक्षक संघ के साथ आंदोलन उग्र रूप धारण कर सड़कों पर उतरेगा। यह आंदोलन शहरी के अलावा अटेर गोहद रोन मेहगांव लहार आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं