Top News

भिण्ड - पुल निर्माण कंपनी के गार्ड की रेत माफियाओं ने की हत्या


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  दरअसल मामला भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के है जहां 27 मार्च को ग्राम टेहनगुर हिलग्वा गांव के बीच  निर्माणाधीन पुल पर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की रेत का अबैध कारोबार करने वाले लोगों ने सूबेदार सिंह पुत्र सरजू सिंह निवासी टेहनगुर पर नाइट ड्यूटी में जानलेवा हमला कर दिया था,आनन फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्लांट पर तीन ट्रैक्टर और एक लोडर लेकर आरोपी अंदर घुस गए जिसे गार्ड सूबेदार सिंह ने रोकने का प्रयास किया तभी लोगो ने सरिया कुल्हाड़ी से गार्ड पर हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे अचेतअवस्था उसे जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां से डॉक्टरों ने हालत सीरियस होने से ग्वालियर रेफर कर दिया था। घटना को अंजाम वाले हमलाबर एक दर्जन बताये जा रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं