नर्मदापुरम - मुख्यमंत्री की घोषणा उपरांत भी टैक्स का समायोजन नहीं - अरुण दीक्षित
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - बस ओनर्स एसोसिएशन के महामंत्री अरुण दीक्षित ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आपके आदेश के उपरांत भी करोना काल का 3 माह का टैक्स परिवहन अधिकारियों द्वारा समायोजित नहीं किया गया है ।
जबकि प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आदेश अनुसार 3 माह तक बसों का संचालन पूर्णता बंद रहा । नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा सराहनीय थी परंतु परिवहन अधिकारियों द्वारा उस घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया गया ।
जिसके कारण प्रदेश के हजारों बस ऑनर्स किंकर्तव्यविमूढ़ मुख्यमंत्री की ओर आशा भरी नजरों से मुखातिब हैं । अरुण दीक्षित ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री इस विषय में शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने का कष्ट करेंगे ताकि बस संचालन में आ रही असुविधा को दूर किया जा सके । परिवहन विभाग की इस प्रकार की कार्यप्रणाली निश्चित ही अकुशल प्रबंधन की ओर इंगित करती है जिससे शोषण अन्याय भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है ।
कोई टिप्पणी नहीं