Top News

भिण्ड - परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थी की सड़क हादसे में मौत


भिण्ड - ( हसरत अली ) - गोरमी थाना अंतर्गत एक सेंटर से हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थी की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बताया गया है परीक्षार्थी बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था तभी सामने से अनियंत्रित होकर आती हुई एक लोडर क्रमांक mp 30 LA 1080 ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तस्दीक कर परिजनों को सूचित किया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश थाना माधौगंड ग्राम रूदपुरा निवासी 15 वर्षीय नितिन राजावत पुत्र नरेश सिंह राजावत गोरमी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम इंगोसा पंचायत रायपुरा में अपने जीजा अन्नू भदोरिया के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था।

बुधवार सुबह समय से परीक्षा देने सेंटर पर गया हुआ था। परीक्षा छूटने के बाद वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तभी ग्राम अझाई के करीब सामने से आती हुई लोडर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है अब पी एम के लिए माता पिता के आने का इंतजार है ।

कोई टिप्पणी नहीं