भिण्ड - दक्षता संवर्धन पर कोर्ट मोहर्रिर, एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
भिण्ड - ( हसरत अली ) - लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के निर्देश पर शनिवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम भिण्ड मैं न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर की दक्षता संवर्धन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अभियोंजन अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव द्वारा की गई। वहीँ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे द्वारा उद्बोधन दिया।
कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक ओपी बाथम मुनेन्द्र राठौर ने भी अपराधिक न्यायतंत्र में फिंगर प्रिंट की भूमिका के बारे में उपयोगी जानकारी दी इसके अलावा कोर्ट मोहर्रिर ने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उपाय बताये गये।
इस मौक़े पर सीएसपी आनंद राय डीएसपी पूनम थापा रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर एवं देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव, उप निरीक्षक ओमकिशोर मिश्रा आदि ने समंस वारंट तथा कोर्ट मोहर्रिर के कर्तव्य व कार्यप्रणाली के संबंध में उपयोगी बातें बताईं। वहीँ सिटी कोतवाली निरीक्षक केदार यादव भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं