Top News

भिण्ड - दबंगों ने की बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट, पावर हाउस के तोड़े काँच


भिंड- (हसरत अली ) - मामला दरअस्ल भिंड से 28 किलो मीटर दूरी पर स्थित उमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाण्डरी गांव का है, जहां बिजली कार्यालय के प्राइवेट कर्मचारी के साथ 1 दर्जन से अधिक लोगों ने की मारपीट। 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पाण्डरी पदस्त कुशल श्रमिक ऑपरेटर मंगल सिंह भदौरिया के साथ मारपीट व कन्ट्रोल रूम के अंदर लगे शीशे तोड डाले।
पीड़ित ने उमरी थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीँ थाना प्रभारी वहीं थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस विषय पर पूछे जाने पर विधुत  विभाग के कर्मचारियों ने कहा है। 

रविवार को 12:45 पर लाइन फॉल्ट आया था उसको लेकर लाइन बंद की गयी थी। तभी कुछ असामाजिक तत्वों का कहना है कि लाइट चालू कर दी जिससे हमें करंट लगा। बस इसी बात को लेकर कर्मचारी के साथ में की गई मारपीट की है। 


वहीं संबंधित अधिकारियों ने कहा यदि तुम्हारे करंट लगा है तो आप हॉस्पिटल में जाकर इलाज़ कराएं। वहीँ ग्रामीणों का कहना है आरोप लगाने वाले को करंट नहीं लगा है। झूठा षड्यंत्र रच कर कर्मचारी के साथ के अभद्रता की है।



कोई टिप्पणी नहीं