नर्मदापुरम - राष्ट्रीय विप्र एकता मंच ने गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य राकेश जोशी की बेटी का नीमच में अपहरण कर लिया गया पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के बावजूद यह पता नहीं लगा पाई की बेटी कहां पर है किस हाल में है, वह जीवित भी है कि नहीं, उक्त घटना से मध्य प्रदेश के संपूर्ण ब्राह्मण समाज में रोष है कुमारी नेहा के पिता राकेश जोशी विगत 22 दिन से जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में आमरण अनशन पर बैठे हुए अधिक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश अनुसार यदि 5 दिवस में अपहृत बेटी का पता नहीं चला तो मध्य प्रदेश का संपूर्ण ब्राह्मण समाज आंदोलन करने पर विवश होगा ।
नर्मदा पुरम संभागीय अध्यक्ष अवध पांडे जिला अध्यक्ष अरुण दीक्षित महिला जिला अध्यक्ष जूही दुबे के साथ ही वरिष्ठ सदस्य निर्मल शुक्ला मनीष दुबे आशीष तिवारी रत्नेश दुबे उदित द्विवेदी चंद्रशेखर दुबे गोविंद दीक्षित महेंद्र तिवारी विनोद दुबे ने उपस्थित होकर कोतवाली प्रभारी को गृह मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा ।
कोई टिप्पणी नहीं