Top News

ओबेदुल्लागंज - यूको बैंक में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


औबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-नगर की यूको बैंक ब्रांच में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में  खाताधारक महिलाओं को आमंत्रित कर केक कटवाकर इस दिवस को मनाया गया। 

इस उपलक्ष में ब्रांच मैनेजर चंदर पेसवानी ने बताया कि,जो महिला उद्यमी है उन्हें बैंक की गाइड लाइन के अनुसार लोन वितरण के साथ एमएसएमई के तहत सहायता दी जाएगी।

इस महिला उद्यमी हर्षा मेघानी,स्वाति दुबे,नेहा दुबे व महिला बैंककर्मी अनीता मीणा,तनवी सिंह एवं अन्य महिला उद्यमी उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं