Top News

ओबेदुल्लागंज - अवैध शराब पर नूरगंज पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी को पकड़ा


औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-अवैध शराब बनाने, बेचने एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में 7 मार्च को थाना नूरगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई। मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर एक व्यक्ति जो नानाखेड़ी के रास्ते से मंडीदीप की ओर मोटरसाइकिल पर दो झोलों से भरकर शराब लेकर जा रहा था। 

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस नूरगंज ने आरोपी शुभम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी काछी मोहल्ला मंडीदीप से 150 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा एवं दूसरे झोले में से 180 क्वार्टर देसी लाल मसाला मदिरा कुल 330 क्वार्टर जिनकी कीमत ₹23400 रही को मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 38 एमएन 1023 को विधिवत जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी के विरुद्ध थाना नूरगंज में धारा 342 आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

इस सफलता में नूरगंज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र दायमा, प्रधान आरक्षक रैदास,आरक्षक अभिषेक मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं