भिण्ड - 15 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड - ( हसरत अली ) - मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए मालनपुर थाना प्रभारी ने साइबर सेल की मदद से 15 लाख की स्मेक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों अवैध मादक पदार्थों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड के दौरान राजपत्रित अधिकारी,थाना प्रभारी को मुखबिर मुखविर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनु अधिकारी मेहगांव आरकेएसराठौर के देख रेख में बुधवार विनोद सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एसआरएफ तिराहा पर एक व्यक्ति स्मैक बैचने के लिये आया है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मालनुपर एवं सायवर सेल टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये नियत स्थान पर देखा तो एक व्यक्ति 22 वर्ष का खडा था उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेर कर दबोच लिया तथा तलाशी लेने पर उसके उसके कब्जे से लगभग 100 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।
उक्त अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह ग्वालियर निवासी है तथा स्मैक बैचने के लिये आया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 8/21 स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं आरोपी से स्मैक प्राप्त करने के स्त्रोत एवं उसके सथियों की तलाश जारी कर दी है। और आरोपी के कब्ज़े से लगभग 100 ग्राम समेक जिसकी कुल मशरुका कीमती 19 लाख रुपये आँकी गयी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालनपुर के अलावा, सायवर सैल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, अजय यादव, सत्यवीर सिंह, जनार्दन सिह तोमर, मनीष पचौरी, प्रमोद पाराशर,महेश कुमार,सतेन्द्र यादव,रामसहाय अदित्य सिंह,बलिराम सिंह,आनन्द दीक्षित, राहुल यादव,हरपाल, यतेन्द्र राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं