Top News

भिण्ड - 3 मंजिला इमारत से गिरकर राजगीर की मौत


भिंड - ( हसरत अली ) -  शहर के बीचोबीच राज टॉकीज़ वाली गली में एक तीन मंजिला इमारत से 55 वर्षीय कारीगर ( राजगीर )की उस वक्त मौत हो गई जब वह चैली पर चढ़कर पक्के मकान पर प्लास्टर कर रहा था उसके जमीन पर गिरते ही आनन-फानन में ठेकेदार व उसके कारिंदे जिला- चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना दोपहर से पहले की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल शाक्य पुत्र छककीलाल शाक्य निवासी बीटीआई रोड, महावीर नगर भिंड महावीर गंज इलाके में सुरेंद्र नामक व्यक्ति के तीसरे मंजिल मकान पर पलस्तर कर रहा था तभी अचानक कमजोर पड़ी चैली भरभरा कर टूट गई और कारीगर नीचे आ गिरा। ठेकेदार व साथ काम करने मजदूर एवं परिजन जब तक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तबतक वह अचेत हो गया था। 

गंभीर हालत में डॉक्टरों ने गंभीरता पूर्वक देखा लेकिन उसका बचा Nआ सके और मृत घोषित कर दिया है। वही ठेकेदार से नाराज परिवार के लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को तफ्तीश में लेते हुए और जांच शुरू की। बताया गया है कि मृतक परिवार से बहुत गरीब था वह अपने पीछे तीन बेटे- बेटियां छोड़ गया है अब परिवार के सामने भरण पोषण का संकट गहरा होने की संभावनाएं प्रबल हो गई है.


 भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं