भिण्ड - फोर व्हीलर से कुचलकर 9 वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत
भिण्ड - ( हसरत अली ) - दरअसल मामला मंगलवार रात आलमपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह के वक्त गाड़ी बेक करते समय एक 9 साल के बच्चे की दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर किया था लेकिन ग्वालियर पहुचने से पूर्व घायल अंकित झा पुत्र कौशल झा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिस पर गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आलमपुर थाने को घेर कर रोड पर जाम लगा दिया ।
परिवार जनों का कहना था कि आरोपियों को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया था फिर पुलिस ने तीनों आरोपियों को छोड़ क्यो दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जाए। बरहाल पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है
कोई टिप्पणी नहीं