भिण्ड - मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार
भिंड - (हसरत अली ) - पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार, बरामद स्मेक 6 लाखों रुपए आंकी जा रही है।
दरअसल मामला जिले के रौन थाने क्षेत्र का है। जहाँ 600 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा।।पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेंद्र सिंह चौहान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे आदेश पर एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के निर्देशन में धरपकड़ अभियान लगातार जारी था तभी रौन थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाहा को मुखबिर तंत्र की सूचना पर से अमर सिंह के कुए के पास नोदा रोड से आरोपी सुरेंद्र उर्फ राजू पुत्र मंगल प्रसाद जाटव उम्र 33 साल निवासी मोहनपुरा थाना लहार को दबोच लिया है।
वहीं आरोपी के कब्जे से 600 ग्राम स्मैक जिस की बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपए व एक मोटरसाइकिल हीरो सीडी एचएफ डीलक्स एमपी MP 30 एम टी 8401 मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 40 हजार रू है।
कुल माशूका लगभग 640000 हजार रुपए जब्त किया है। वहीँ आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
कोई टिप्पणी नहीं