नर्मदापुरम - विधायक ने स्वीकृत कराई उपचार हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि
नर्मदापुरम/सोहागपुर - ( शेख़ जावेद ) - विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से अनेको हितग्राहियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत कराई है।
जिसमें क्रमषः श्रीमति दमयंती बाई गुर्जर पति श्री गोपाल सिंह ग्राम गुजरखापा तहसील सोहागपुर को 75,000/-रू., श्रीमति आयशा कुरैशी पति अब्दुल रज्जाक खान ग्राम जमूनिया तहसील सोहागपुर को 75,000/-रू., श्री रोहित सिंह पिता श्री जयदेव सिंह ठाकुर ग्राम ढोडई तहसील माखननगर को 70,000/-रू., श्री विश्वास राठौर पिता श्री गौरीशंकर राठौर निवासी वार्ड नं.10 गणेशगंज नर्मदापुरम् को 40,000/-रू., श्री गुजाब सिंह मीना पिता श्री गोरेलाल मीना ग्राम पांजराखुर्द तहसील माखननगर को 35,000/-रू., श्री सौरभ अहिरवार पुत्र श्री बन्टी अहिरवार ग्राम बारूआढाना तहसील सोहागपुर को 30,000/-रू., श्री जमना पाल सिंह पिता श्री मोहन लाल निवासी वार्ड नं.15 शारदा कॉलोनी मालाखेड़ी रोड़ नर्मदापुरम् को 25,000/-रू., कु.रूपाली पुत्री श्री राजेश कहार ग्राम तालकेसली तहसील माखननगर को 20,000/-रू., उपचार कराने हेतु राशि स्वीकृत की गई है इन सभी ने विधायक श्री सिंह का आभार माना है।
कोई टिप्पणी नहीं