भिण्ड - ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत
भिण्ड - ( हसरत अली ) - मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौनेरा के करीब देर रात्रि शादी समारोह में शामिल हो कर लौट रहे मेहमानों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरी उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस से जानकारी के अनुसार मृतकों में राम सिंह कुशवाह पुत्र आशाराम उम्र 50 वर्ष ग्राम रिदोली,अभिषेक पुत्र गंगा सिंह कुशवाह उम्र 12 वर्ष ग्राम रिदोली,शिवा पुत्र हरी सिंह कुशवाहा उम्र 9वर्ष निवासी घिलौआ भिण्ड शामिल है। जब कि गंभीर घायल हुए राम शंकर पुत्र मुरली सिंह उम्र 40 ग्राम रिदोली, रामचंद्र पुत्र पीकाराम कुशवाह उम्र 60 निवासी ग्राम परा,विनोद पुत्र गोपाल उम्र 40 निवासी भिण्ड शामिल है। जिनको गोहद अस्पताल में इलाज़ दिया जा रहा दिया जा रहा है।
वहीं घटना कारक वाहन का चालक मौके से फरार होना बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की माने तो ड्राइवर नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था। ये सभी लोग ग्राम रिधौली थाना पावई से बारात में ग्राम नागोर एंडोरि पहुच रहे थे,तभी ग्राम नौनेरा के समीप सिंचाई नहर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं