Top News

भिण्ड - पति से हुए मामूली विवाद में पत्नी ने की खुदकुशी


भिंड - ( हसरत अली ) - देहात थाना अंतर्गत ग्राम हीरालाल का पुरा निवासी एक 32 वर्षीय विवाहिता ने पति से हुए मामूली विवाद को लेकर आत्महत्या कर ली, शिकायत के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पति कल्पेश ने पुलिस को बताया लक्ष्मी भदौरिया पत्नी कल्पेश भदोरिया निवासी हीरालाल का पुरा ने गुरुवार दोपहर मामूली बात को लेकर घर में विवाद हो गया था तभी पत्नी लक्ष्मी चुपचाप रूठ कर कब निकल आई यह परिजनों को नहीं मालूम, गंभीर अवस्था में गौरी सरोवर तट पर लक्ष्मी को पुलिस ने उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था और हम परिजनों को सूचना दी।  

वही इलाज के दौरान लक्ष्मी भदोरिया की मौत हो गई है। पुलिस ने चपका पीएम करा कर परिवार के लोगों को सौंप दिया है और मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कल्पेश भदोरिया पेशे से किसान है वह अपने पत्नी के साथ घर पर प्रेम से रह रहा था। अब कल्पेश के सामने दो बेटियां एक बेटे की परवरिश मुश्किल भरी हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं