Top News

भिण्ड - करणी सेना उतरी युवक पर झूठे एससी एसटी एक्ट के विरोध में


 

भिंड - ( हसरत अली ) -  युवकों पर लगाए जा रहे हैं झूठे एससी एसटी एक्ट के विरोध में करणी सेना अब सड़कों पर उतर आई है। उसने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर झूठे मुकदमे लगना बंद नहीं हुए तो करणी सेना आंदोलन पर उतारू होगी।


शनिवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सौंपी गए लिखित ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिवस मोनू भदौरिया और विजय कुमार में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी थी इसके बाद मोनू भदौरिया के द्वारा देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया थ। जिसे लेकर दूसरे पक्ष ने बदले की भावना से Se/St एवट के तहत फर्जी मामला दर्ज करवा दिया है जो सरासर झूठ है राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना आरोप लगाते हुए इसका विरोध करती है। 

आज रा0रा0 क0 सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह एवं जिला अध्यक्ष आकाश सिंह तोमर के नेतृत्व दर्ज़न भर कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे को ज्ञापन देकर,निष्पक्ष जाँच और दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग है।। वहीं उन्होंने कहा है क्या कर निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं हुई तो सेना आंदोलन के लिए सड़कों पर भी उतर सकती है।


भिण्ड से हसरत अली।

कोई टिप्पणी नहीं